पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते - The Indic Lyrics Database

पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - मोहंतारा, शमशाद, चीतलकर, रफ़ी, सहगान | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - पतंग | वर्ष - 1949

View in Roman

नज़र से दूर जानेवाले दिल से दूर न करना

नज़र से दूर जानेवाले दिल से दूर न करना

मेरी आन्खों को रोने पर कहीं मजबूर न करना



बहारें फिर भी आयेंगी मगर हम तुम जुदा होंगे

घटाएं फिर भी चायेंगी मगर हम तुम जुदा होंगे

बहारें

जहाँ छुप छुप के हम मिलते

थे साजन वो गली हमको

इशारों से बुलायेगी मगर हम तुम जुदा होंगे

बहारें



सन्देसा प्यार का लायेंगी सावन की जवाँ रातें

पवन झूमेगी गायेगी मगर हम तुम जुदा होंगे

बहारें फिर भी आयेंगी मगर हम तुम जुदा होंगे

बहारें

जहाँ छुप छुप के हम मिलते

थे साजन वो गली हमको

इशारों से बुलायेगी मगर हम तुम जुदा होंगे

बहारें