सूरज से जो किरण का नाता सागर से जो लहारों का - The Indic Lyrics Database

सूरज से जो किरण का नाता सागर से जो लहारों का

गीतकार - अंजान | गायक - लता मंगेशकर, मुकेश | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - हंगामा | वर्ष - 1971

View in Roman

मु : सूरज से जो किरण का नाता सागर से जो लहरों का
वही है तेरा-मेरा रिश्ता तू जाने या ना जाने
ल : फूल में जैसे बसी हो ख़ुश्बू तू है बसा मेरे मन में
प्यार तेरा है जीवन मेरा तू माने या ना माने
मु : सूरज से जो किरण ...पहली बार तुझे देखा तो हम ऐसे सुध-बुध भूले
ल : हो जैसे सावन की पहली पुरवाई धरती को छू ले
धरती से जो नीलगगन का सावन से जो पुरवाई का
मु : सूरज से जो किरण ...ल : दो दिन की देखा-देखी में युग-युग के मन-मीत मिले
मु: तुम बोले दो बोल से मुझको जनम-जनम के गीत मिले
तार से जो झंकार का नाता गीतों से जो सरगम का
ल : सूरज से जो किरण ...
मु : वही है तेरा-मेरा ...
दो : सूरज से जो किरण ...