आओ बादल चैन से रोएं - The Indic Lyrics Database

आओ बादल चैन से रोएं

गीतकार - रजनी कांत | गायक - तलत महमूद | संगीत - धनी राम | फ़िल्म - आवारा लड़की | वर्ष - 1967

View in Roman

बादल आओ, बादल आओ
आओ बादल, आओ
आओ बादल चैन से रोएं
जलती धूप
जलती धूप में, मैं हूँ अकेला
आओ बादल चैन से रोएं
ख़ुश रहें
ख़ुश रहें ये दुनिया वाले
ख़त्म हुआ मेरा मेला
मैं हूँ आज अकेला
आओ बादल चैन से रोएं
अरमाँ थे दिल में मेरे कितने
चंदा के, हाए
चंदा के साथी तारे जितने, हाए
चंदा के साथी तारे जितने
डूब दिल अरमाँ भी डूबे
तूफ़ाँ का देखा रेला
मैं हूँ आज अकेला
आओ बादल चैन से रोएं
दिन थे चार जो बीत गए मेरे
होंगे दुख के अब ढेरे
डर नहीं पर हँसे भी कैसे
ग़म से अब तक खेला
आओ बादल चैन से रोएं