आई आई बसंती बेला - The Indic Lyrics Database

आई आई बसंती बेला

गीतकार - भरत व्यास | गायक - लता, मन्ना डे, मीना कपूर | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - अंगुलिमाल | वर्ष - 1960

View in Roman

आई आई बसंती बेला
आ ऽ ऽ ऽ
आई आई बसंती बेला
लगा रे लगा फूलों का बन-बन मेला
मगन मन झूम रहा
झूम रहा झूम रहा झूम रहा
आज आनंद का बहार रेला
के गुन-गुन गाए भँवर अलबेला
कली का मुख चूम रहा, आई आई
झूम रहा झूम रहा झूम रहा
आई आई ...
नाचे कलियाँ ?? नाचे घूँघट निकाल
पीले पीपल की डाल देवे पत्तों की ताल
आज कोई नहीं है अकेला !
मिलन की बेला लगन का मेला
मगन मन झूम रहा आई आई
झूम रहा झूम रहा झूम रहा
(झननननननन
छुम छननननननन बाजे
पग-पग-पग-पग पैंजनियाँ !)
(अलबेली नार सजके सिंगार
अँचरा सँभाल आई पी के द्वार)
नैनों में लाज अधरों में प्यार
मन में हाँ हाँ -
मुख न न न न न न !
छुम छननननन
झननननननननन बाजे
पग-पग-पग-पग पैंजनियाँ
झननननननन
छुम छननननननन बाजे
पग-पग-पग-पग पैंजनियाँ
कहीं बाजे मृदंग कहीं बाजे रे जंग
कहीं पिचकारी पिचकारी छूटे रे रंग
आज रंगीली रंगों का मेला !
मिलन की बेला लगन का मेला
मगन मन झूम रहा
झूम रहा झूम रहा झूम रहा
आई आई बसंती बेला