दिल तेरा दीवाना है सनम - The Indic Lyrics Database

दिल तेरा दीवाना है सनम

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - लता - रफी | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - दिल तेरा दीवाना | वर्ष - 1962

View in Roman

बिजली गिरा के आप ख़ुद बिजली से ड़र गए
हम सादगी पे आपकी लिल्लाह मर गए
हाए हाए हाए
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम, कुछ ना कहेंगे हम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम
प्यार के अलबेले ये हमसफ़र
चल देंगे ले जाएगा दिल जिधर
राह में खो जाएँगे आज तो
मंज़िल कहाँ है हमें क्या ख़बर
कुछ चाहत का असर
कुछ मौसम का असर
तेरी आँखों में जो सुरूर है
सारा इसी का तो कुसूर है
सैया अन्जानी नगरी प्यार की
नादाँ ये दिल मेरा मजबूर है
जीवन में एक बार
खुद हो जाता है प्यार
क्या कीजे कोई मन भा गया
दिल में हमारे वो समा गया
हँसके किसीने देखा एक बार
दिल की मुरादें कोई पा गया
साँसों में मीठी आग
होठों पे मीठा राग