गीतकार - पी के मिश्रा | गायक - शंकर महादेवन, सुरेश पीटर्स, नोएल जेम्स | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - हमसे है मुकाबला | वर्ष - 1995
View in Romanअ आ अ आ आ अ आ rhythm of lifeचूना भट्टी झोपड़ पट्टी रगड़म पट्टी पट्टी rap
पट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapआज क्या है कल क्या है दिन तो हैं वहीसुबह क्या है शाम क्या है फ़र्क़ नहीं कोईभूल जायें ग़म सारे भूल जायें ग़मग़ुस्सा आये तो थोड़ा रोक लें सनमअरे get up and danceयही तेरा chanceतेरे ही हाथों में सब कुछ है रेढपली बजाओ पहला कौन पहला कौन पहला पहला पहलापट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rap
ठर्रा भट्टी झगड़ा कोठी जूता पट्टी टुल्ला पट्टी
ठर्रा भट्टी झगड़ा कोठी पट्टी rapजूता पट्टी टुल्ला पट्टीहै पैसा क्या है माल क्या है अपनी तो इक lifeबस मेरे स्वामी मुझे दो इक wifeखुला रखेंगे दिल को खुल्ला रखेंगेकौन आयेगी उसका रस्ता देखेंगेअरे तेरे लिये जान दिया तेरी है वोमिलता है जितना भी ले-ले उतनाचलता है चलता है जो भी सुबह तक सुबह तकधका धका धका धक
पट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rap-२बच्चे यहाँ करते रंग-रोशनदूध पी के बच्चा बच्ची schoolसे सीधे शक्कर चावल रब रशpalmoliveमिट्टीतेल गेँहूँ कोपूरे नहीं पूरे नहीं पैसे कभी पूरे नहींएक आना दो आना गुल्लक को तोड़ केचार आना आठ आना कर्ज़ा-वर्ज़ा जोड़ केएक आना दो आना गुल्लक को तोड़ के
चार आना आठ आना कर्ज़ा-वर्ज़ा जोड़ केहांडा-वांडा गिरवी में डाल केपाँच दस भीख ले के पैसे नहीं पूरे पड़तेतुम हो ज्ञानी तुम हो ज्ञानी हे मिर्ज़ापुर के तुम हो ज्ञानीचूना भट्टी झोपड़ पट्टी रगड़म पट्टी पट्टी rap-२
ठर्रा भट्टी झगड़ा कोठी जूता पट्टी टुल्ला पट्टी -२देसी दारू सूखी मच्छी टुकड़ा बीदी केकड़ा झोपड़ीकचरा पेती बाजू में चाय ठेला rickshawपतंग धार वाला माँझागिल्लि-डन्डा गोली-गुच्ची बुद्धू गाना गाले आजाहाथी घोड़ा पालकी जै कन्हैया लाल कीकल्लू चाचा मुन्नी मौसी गौरी गजानंदधरमेन्दर जीतेन्दर अमिताभ आमिर ख़नदिन-विन रात-वात all shows housefulपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rapपट्टी rap-२
stop it
वा वा