एक बार ज़रा फिर कह दो - The Indic Lyrics Database

एक बार ज़रा फिर कह दो

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - लता मंगेशकर - हेमंत कुमार | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - बिन बादल बरसात | वर्ष - 1963

View in Roman

एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्मा के तुम दीवाना
ऐसी मीठी-मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
ओ जान-ए-जां
एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्मा के तुम दीवाना
दिल लेकर रहो दूर हुज़ूर न हमसे
करो इतना गुरूर न हमसे
ओ सजना मेरा हार सिंगार तुम्हीं हो
मेरा दम है तुम्हारे ही दम से
तुम शमा हो तो मैं हूँ परवाना
ऐसी मीठी-मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
सुनो दिलबर ये जो दीप ख़ुशी का जला है
मेरा प्यार इसी में ढ़ला है
मेरा दिल भी पिया लेके तुम्हीं का सहारा
नई राह पे आज चला है
दिया तुम्हीं ने उम्म्मीदों को ठिकाना
ऐसी मीठी-मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
तुम चाहो तो मैं तोड़के ला दूँ सितारे
कि हो तुम मुझे जान से प्यारे
क्या माँगूँ जब मिल गए तुम मुझे सजना
मैं तो आ गयी बस में तुम्हारे
मेरा दिल है तुम्हारा नज़राना
एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्मा के तुम दीवाना