सजी नहीं बारात तो क्या बिन फेरे हम तेरे - The Indic Lyrics Database

सजी नहीं बारात तो क्या बिन फेरे हम तेरे

गीतकार - इन्दीवर | गायक - किशोर कुमार | संगीत - उषा खन्ना | फ़िल्म - बिन फेरे हम तेरे | वर्ष - 1979

View in Roman

सजी नहीं बारात तो क्या
आई ना मिलन की रात तो क्या
ब्याह किया तेरी यादों से
गठबंधन तेरे वादों से
बिन फेरे हम तेरे (३)तन के रिश्ते टूट भी जाये
टूटे ना मन के बन्धन
जिसने दिया मुझको अपनापन
उसीका है ये जीवन
बांध लिया मन का बंधन
जीवन है तुझ पर अर्पण
सजी ...तूने अपना माँ लिया है
हम थे कहाँ इस काबिल
जो एहसान किया जान देकर
उसको चुकाना मुश्किल
देह बनी ना दुल्हन तो क्या
पहने नहीं कँगन तो क्या
सजी ...जिसका हमें अधिकार नहीं था
उसका भी बलिदान दिया
भले बुरे को हम क्या जाने
जो भी किया तेरे लिये किया
लाख रहें हम शरमिंदा
मगर रहे ममता ज़िन्दा
सजी ...आँच ना आये नाम पे तेरे
खाक भले ये जीवन हो
अपने जहान में आग लगा दें
तेरा जहान जो रौशन होतेरे लिये दिल तोड़ लें हम
दिल तो क्या जग छोड़ दें हम
सजी ...