पुरब से जब सुरज निकले - The Indic Lyrics Database

पुरब से जब सुरज निकले

गीतकार - Nil | गायक - श्रेया घोषाल | संगीत - हिमेश रेशमिया | फ़िल्म - बनारस | वर्ष - 2006

View in Roman

पुरब से जब सूरज निकले
सिंदूरी घन छाए
पवन के पग में नुपुर बाजे
मयूर मन मेरा गाए
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय
पुष्प की माला थाल सजाऊँ
गंगाजल भर कलश मैं लाऊँ
नौ ज्योती के दीप जलाऊँ
चरनों में नीत शीश झुकाऊँ
भाव विभोर होके भक्ति में रोम रोम रंग जाए
मन मेरा गाए
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय
अभ्यंकर शंकर अविनाशी
मैं तेरे दर्शन की अभिलाषी
जन्मों से पूजा की प्यासी
मुझ पे करना कृपा जरासी
तेरे सिवा मेरे प्राणों को और कोई ना भाये
मन मेरा गाए
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय