किसी से दोस्ती कर लो - The Indic Lyrics Database

किसी से दोस्ती कर लो

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - दिल दीवाना | वर्ष - 1974

View in Roman

किशोर:
हे हे हूँ हूँ
हूँ हूँ हे हे
किसी से दोस्ती कर लो
करोगे प्यार तुम हम से
किसी से दिल्लगी कर लो
करोगे प्यार तुम हम सेआशा:
कौन महफ़िल में आवारा आ गया
दोस्तों में दुश्मन हमारा आ गयाकिशोर:
अब क्या करें हम अपनी तारीफ़
थोड़े से बदमाश हैं हम
थोड़े से शरीफ़आशा:
हाँ! इस लिये!किशोर:
किस लिये?आशा:
इस लिये!किशोर:
किस लिये
ख़फ़ा ख़फ़ा क्यों लगते हो
सरकार तुम हम सेआशा:
आऽऽ
न हम से दुश्मनी कर लो
बचो सरकार तुम हम सेकिशोर:
किसी से दोस्ती कर लो
करोगे प्यार तुम हम सेआशा:
आप का ही क्या
दीवाना नाम है
अरे मुझको नहीं पसन्द
ये पुराना नाम हैकिशोर:
भई नाम न देखो
तुम देखो काम को
फ़ुरसत हो तो कल अकेले
मिलना शाम कोआशा:
ह! ह! क्या कहा?किशोर:
क्या हुआ?आशा:
क्या कहा?किशोर:
क्या हुआ?आशा:
उलझ गये हो क्यों आख़िर
बेकार तुम हम सेकिशोर:
हूँ
किसी से दोस्ती कर लो
करोगे प्यार तुम हम सेआशा:
आऽऽ
न हम से दुश्मनी कर लो
बचो सरकार तुम हम सेकिशोर:
करोगे प्यार तुम हम सेआशा:
बचो सरकार तुम हम सेकिशोर:
करोगे
प्यार तुम हम से