अगर मैं पुछूँ जवाब दोगे - The Indic Lyrics Database

अगर मैं पुछूँ जवाब दोगे

गीतकार - फारुख कैसर | गायक - लता मंगेशकर - मोहम्मद रफी | संगीत - जी. एस. कोहली | फ़िल्म - शिकारी | वर्ष - 1963

View in Roman

अगर मैं पुछूँ जवाब दोगे
दिल क्यों मेरा तड़प रहा है ?
तेरे भी दिल में है प्यार कुछ कुछ
मेरे भी दिल में ज़रा ज़रा है
बुरा ना मानो तो मैं अपने हाथों
ये बिखरी जुल्फें सवार दूँ मैं
हसीन पलकों की छाँव में अब
ये सारा जीवन गुज़ार दूँ मैं
ये दिल की बातें कोई ना सुन ले
सनम जमाना बड़ा बुरा है
नज़र बचा के अगर मैं जाऊँ
तो मेरा दामन ना थाम लेना
कोई जो पूछे ये क्या हुआ है
कभी भी मेरा ना नाम लेना
लगा के दिल से रखेंगे हम तो
ये दर्द तेरा दिया हुआ है
ये ठंडी ठंडी मचलती लहरें
हमारे दिल को जला ना डाले
उठे हैं तुफ़ान दिल ओ नजर में
किसे बचाये किसे संभाले
न चैन तुमको न होश हमको
ये क्या हुआ है, ये क्या हुआ है