तेरे प्यार मन हुए बदनाम हम लोटे की कसम - The Indic Lyrics Database

तेरे प्यार मन हुए बदनाम हम लोटे की कसम

गीतकार - राजा मेहदी अली खान | गायक - चित्रगुप्त, शमशाद बेगम | संगीत - चित्रगुप्त | फ़िल्म - टूटे खिलौने | वर्ष - 1954

View in Roman

चि : तेरे प्यार में हुये बदनाम हम
लोटे की क़सम ठाली की क़सम -२
श : भूले घर के सब काम हम
आलू की क़सम गोभी की क़सम -२
चि : तेरे प्यार में हुये बदनाम हम
लोटे की क़सम ठाली की क़सम
श : भूले घर के सब काम हम
आलू की क़सम गोभी की क़समचि : ( दिन रात मुहोब्बत में तेरी
चूल्हे की तरह हम जलते रहे
हाय जलते रहे ) -२
श : ( हम दिल की कढ़ाई में बालम
तेरे प्यार के भजिये तलते रहे ) -२
चि : चूल्हे की तरह हम जलते रहे
जलते रहे सुबह-ओ-शाम हम
कोयले की क़सम लकड़ी की क़सम -२श : तेरे प्यार में हुये बदनाम हम
लोटे की क़सम ठाली की क़सम
चि : भूले घर के सब काम हम
आलू की क़सम गोभी की क़समश : ( नैनों की रक़ाबी में रख के
हम प्यार की बरफ़ी ला न सके
हाय ला न सके ) -२
चि : तेरा जलवा मीठा हलवा है
जी भर के इसे हम खा न सके
ओ तेरा जलवा मीठा हलवा है
जी भर के इसे हम खा न सके -२
श : तुम पिस्ते और बादाम हम
पेड़े की क़सम बर्फ़ी की क़सम -२दो : तेरे प्यार में हुये बदनाम हम
लोटे की क़सम ठाली की क़सम -२
भूले घर के सब काम हम
आलू की क़सम गोभी की क़सम -२