तुमसे बध कर दुनिया में ना देखा कोई और - The Indic Lyrics Database

तुमसे बध कर दुनिया में ना देखा कोई और

गीतकार - इन्दीवर | गायक - अलका याज्ञनिक, किशोर कुमार, चंद्रू आत्मा | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - कामचोर | वर्ष - 1982

View in Roman

तुमसे बढ़कर दुनिया में
न देखा कोई और ज़ुबाँ पर
आज दिल की बात आ गई
तुमसे बढ़कर दुनिया में ...क्या ख़ूब आँखें हैं तेरी
इनमें ज़िन्दगानी है मेरीअल्का: क्या ख़ूब आँखें हैं तेरी, इनमें ज़िन्दगानी है मेरीजी लेंगे हम देख देख के इनको
क्या ख़ूब आँखें हैं तेरी
तू ही तू ख़्वाबों में है
न दूजा कोई और ज़ुबाँ पर
आज दिल की बात आ गई ...सुन्दरता तूने वो पाई
नाज़ाँ है तुम पे ख़ुदाई
नाज़ नहीं अपने पर फिर भी तुझको
सुन्दरता तूने वो पाई
दिल का हसीं तेरे जैसा
न देखा कोई और ज़ुबाँ पर
आज दिल की बात आ गई ...अल्का: तुम से बढ़कर दुनिया में न देखा कोई और,
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गईबातों में तेरी इक अदा है
तेरी अदा में वफ़ा है
फिर फिर तुझसे मिलने को जी चाहे
बातों में तेरी इक अदा है
दिल में इतना प्यार लिए
ना आया कोई और ज़ुबाँ पर
आज दिल की बात आ गई ...दोनों: तुम से बढ़कर दुनिया में न देखा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गई