कल कॉलेज बंद हो जाएगा - The Indic Lyrics Database

कल कॉलेज बंद हो जाएगा

गीतकार - नवाब आरज़ू | गायक - साधना सरगम, उदित नारायण | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - जान तेरे नाम | वर्ष - 1992

View in Roman

कल collegeबंद हो जाएगा तुम अपने घर को जाओगे
फिर एक लड़का एक लड़की से जुदा हो जाएगा
वो मिल नहीं पाएगा
तुम मुझसे जुदा हो जाओगी बोलो कैसे रह पाऊंगा
तुम मुझसे जुदा ...मैं तेरा दीवाना पीछे पीछे तेरे घर तक आऊंगा
तुझे अपना बनाऊंगा
तुम मुझसे जुदा ...अब किताबों में लगता नहीं दिल पढ़ना लिखना हुआ मेरा मुश्किल
देखते ही तुझे कह उठा दिल मिल गई है मुझे मेरी मंज़िल
मेरी आँखों में बोलो तो क्या है सच कहूं इसमें मेरा चेहरा है
तुझे आँखों में बसाऊंगा
तुम मुझसे जुदा ...घर में mummyकी नज़रें होंगी बाहर daddyका पहरा होगा
जितना रोकेगा हमको ज़माना प्यार उतना ही गहरा होगा
तू है दीवाना खुद से बेगाना थोड़ा पागल है थोड़ा अनजाना
मेरी निंदिया तुम चुराओगे
कल collegeबंद ...इक महीने की ही बात होगी फिर तो हर दिन मुलाकात होगी
एक पल बिन कटे न तुम्हारे कब दिन होगा कब रात होगी
mummy daddyको मैं मनाऊंगा तेरे घर डोली लेके आऊंगा
तुझे दुल्हन बनाऊंगा
कल collegeबंद ...तेरे पीछे मैं अब न आऊंगा मेरा वादा है न सताऊंगा
दूर तुझसे मैं चला जाऊंगा मैं तुमसे जुदा हो जाऊंगा
बोलो कैसे रह ...