अंखियों का नूर है तुउ - The Indic Lyrics Database

अंखियों का नूर है तुउ

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - मुकेश, सुमन कल्याणपुर | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - जौहर महमूद इन गोवा | वर्ष - 1965

View in Roman

अँखियों का नूर है तू अँखियों से दूर है तू
फिर भी पुकारे चले जाएंगे तू आए न आए
फिर भी पुकारे ...दिल में पयाम तेरा लब पे है नाम तेरा
हो के दिवाने तेरे प्यार में लो आए जी आए
हो के दिवाने ...ओ मेरे हमराज़ कहां है मुझको दे आवाज़ कहां है
प्यार की आँखों से तुम देखो इश्क़ वहीं है प्यार जहां है
छुप छुप के आने वाले दिल को जलाने वाले
चुपके से आजा मेरे सामने
तू आजा रे आजा चुपके से आजा मेरे सामने
अँखियों का नूर ...इसलिए आया हूँ मैं छुप के देख के हमको दुनिया जले ना
प्यार की महफ़िल कितनी अनोखी नूर है लेकिन दीप जले ना
यादों के दाग़ ले के दिल के चराग़ ले के
कबसे खड़ा हूँ तेरे सामने
तू माने न माने कबसे खड़ा हूँ तेरे सामने
अँखियों का नूर ...