ठाठ नवाबी बात नवाबी वाह तेरी क्या बात है - The Indic Lyrics Database

ठाठ नवाबी बात नवाबी वाह तेरी क्या बात है

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आनंद राज आनंद, अलका याज्ञनिक | संगीत - आनंद राज आनंद | फ़िल्म - इंडियन | वर्ष - 2001

View in Roman

आ: ठाठ नवाबी बात नवाबी वाह तेरी क्या बात है
हाय हाय हाय हाय
ठाठ नवाबी बात नवाबी वाह तेरी क्या बात है
चुन्नू की मम्मी राजू की मामी वाह तेरी क्या बात है
हे रुठो नहीं ऐसे यार हम से
करो कुछ प्यार व्यार हम से
दिल दीवाने का तोड़ो ना
किसको पढ़ाओगी चेहरा किताबी

ठाठ नवाबी बात नवाबी वाह तेरी क्या बात है
चुन्नू की मम्मी राजू की मामी वाह तेरी क्या बात है

ओ जान-ए-जानाँ मैंने ये माना
देर से आना मेरा रोग है पुराना
अ: देखो जी पीछे बिल्कुल न आना
मैं ना मानूंगी ना ना नहीं नहीं ना ना
आ: मान जाओ ना जान-ए-मन
सब तुम्हारा है तन मन धन
बिन तुम्हारे है क्या मेरा
मुक़द्दर के ताले की तुम ही हो चाबीठाठ नवाबी बात नवाबी वाह तेरी क्या बात है
अ: ओय होय
ठाठ नवाबी बात नवाबी वाह तेरी क्या बात हैआ: हो तुमसे मुहब्बत कितनी है हमको
ये जानता है सारा ज़माना
अ: हा मुझको बताओ मैं ना रही तो
क्या करोगे ये सारा ज़माना
आ: मैं ये मानता हूँ दिलबर
चोट तुमको दी है दिल पर
माफ़ी मांग लूँगा घर पर
रस्ते पे तो ना करो ये ख़राबी

अ: सौ वादे करना और एक निभाना
ठीक ही तो है मेरा रूठ जाना
आ: माना तड़पती हो पर सब समझती हो
कितनी महान हो तुम जान-ए-जानाँ
अ: छोड़ो छोड़ो छोड़ो नाटक
यूं सताओगे तुम कब तक
आ: मान जाओगी ना जब तक
देखो तो मौसम है कितना गुलाबीठाठ नवाबी बात नवाबी वाह तेरी क्या बात है
अ: हाय हाय हाय हाय हाय
ठाठ नवाबी बात नवाबी वाह तेरी क्या बात है
आ: हाय
चुन्नू की मम्मी राजू की मामी वाह तेरी क्या बात है
हे रुठो नहीं ऐसे यार हम से
करो कुछ प्यार व्यार हम से
दिल दीवाने का तोड़ो ना
किसको पढ़ाओगी चेहरा किताबी