हां मैं ने भी प्यार किया: - The Indic Lyrics Database

हां मैं ने भी प्यार किया:

गीतकार - भरत व्यास | गायक - मुकेश, सुमन कल्याणपुर | संगीत - सतीश भाटिया | फ़िल्म - बूंद जो बन गई मोती | वर्ष - 1967

View in Roman

मु: हाँ, मैं ने भी प्यार किया
प्यार से कब इंकार किया
भीगी-भीगी रातें, मीठी-मीठी बातें
और मैं ने दिल को निसार किया
हाँ, मैं ने भी प्यार किया
सु: मैं ने भी प्यार किया
मु: प्यार से कब इंकार क्या
सु: प्यार से कब इंकार किया
भीगी-भीगी रातें, मीठी-मीठी बातें
और मैं ने दिल को निसार किया
मु: हाँ, मैं ने भी प्यार कियामु: प्यार किया कलियों के महकते अंगों से
प्यार किया मैं ने हलके गुलाबी गालों से
सु: आहा हा, आहा हा, आ
प्यार किया नर्गिस की नशीली आँखों से
प्यार किया बदली की रँगीले दीपों से
खुली चाँदनी में
सु: अहा हा
खुली चाँदनी में मैं ने अधिकार किया
दोनों: हाँ, मैं ने भी प्यार कियामु: थाम लिया सीने से उछलती लहरों को
झूम उठा बाहों में पकड़ तूफ़ानों को
सु: अहा हा, अहा हा, आ
मु: चूम लिया बिजली से मचलते होँठों को
लूट लिया मैं ने मस्त उभरती बहारों को
रात की दुल्हन का
सु: अहा हा
रात की दुल्हन का मैं ने सिंगार किया
दोनों:हाँ मैं ने भी प्यार किया ...