तुमको कुश देखकर मैं बहुत कुश हुआ - The Indic Lyrics Database

तुमको कुश देखकर मैं बहुत कुश हुआ

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - आप के दीवाने | वर्ष - 1980

View in Roman

तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ -२
ये आँख भर आई तो ( फिर क्या हुआ ) -२
तुमको ख़ुश देखकर ...कौन सी शाख़ पर कौन सा गुल खिले -२
यारों ये तो नसीबों के हैं फ़ैसले
किसलिए फिर क्यूँ करें कोई शिकवा गिला
तुमको ख़ुश देखकर ...तुमने क्या कह दिया हमने क्या सुन लिया -२
उलझनें मिट गईं आ गया चैन सा
दर्द को मिल गई जैसे कोई दवा
तुमको ख़ुश देखकर ...सारी दुनिया से ये ज़िन्दगी है बड़ी -२
ज़िन्दगी से मगर दोस्ती है बड़ी
दोस्तो दोस्ती के लिए शुक्रिया
तुमको ख़ुश देखकर ...