हो मैंने प्यार किया - The Indic Lyrics Database

हो मैंने प्यार किया

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - जिस देश में गंगा बहती है | वर्ष - 1960

View in Roman

हो मैंने प्यार किया
ओय होय क्या जुर्म किया
इन आँखों का रंग हो गया गुलाबी-गुलाबी
हाय हाय हाय दिल की हालत शराबी-शराबी
थर-थर मन मेरा काँपे आँख मेरी शरमाए
गोरे-गोरे तन पर आज पसीना आए
हाय कहाँ तक दिल सम्भालूँ
तीर सा चुभा कैसे निकालूँ हो
हो बढ़ गई और दिल की बेताबी
जब-जब उनको देखूँ लाज से मैं शरमाई
धीरे-धीरे आखिर मन की कली मुस्काई
हाय करूँ क्या होश नहीं है
हम कहीं और दिल कहीं है
हो बन-बन डोले उमरिया शबाबी
क्या हैं खताएँ मेरी आज कोई बतलाए
कौन से दिल को तोडा कौन से दिल तड़पाए
प्यार किया है प्यार को जानूँ
और कोई इन्साफ़ ना मानूँ हो
हो प्यार की हर अदा लाजवाबी