झुकती घटा गाति हवा सपने जगाए - The Indic Lyrics Database

झुकती घटा गाति हवा सपने जगाए

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोंसले, महेंद्र कपूर | संगीत - एन दत्ता | फ़िल्म - धूल का फूल | वर्ष - 1959

View in Roman

झुकती घटा गाती हवा सपने जगाए
नन्हा सा दिल मेरा मचल-मचल जाएमहके हुए दहके हुए मस्त नज़ारे
निखरे हुए बिखरे हुए रंग के धारे
आज पवन हो के मगन हमको बुलाए, झुकती ...रवाना है छोती सी कश्ती हवाओं के रुख पर
नदी के साज़ पे मल्लाह गीत गाता है
तुम्हारा जिस्म हर इक लहर के झकोले से
ओ मेरी शरीर निगाहों में झूल जाता हैजिस्म मेरा जान भी मेरी तेरे लिये है
प्यार भरी दुनिया सजी तेरे लिये है
आँखों में छाए तेरे जलवों के साए, झुकती ...