डाल दी मैं ने - The Indic Lyrics Database

डाल दी मैं ने

गीतकार - कैफ भोपाली | गायक - मोहम्मद रफ़ी, सहगान, मुबारक बेगम | संगीत - जमाल सेन | फ़िल्म - दाएरा | वर्ष - 1950

View in Roman

डाल दी मैं ने जल-थल में नय्या
जागना हो तो जागो खेवय्या
जागना हो तो जागो खेवय्या

देवता तुम हो मेरा सहारा
मैं ने थामा है दामन तुम्हारा

रफ़ि, मुबरक & चोरुस:
देवता तुम हो मेरा सहारा
मैं ने थामा है दामन तुम्हारा

मुबरक:
थाम लो अपनी राधा को भगवान
रुक न जाये कहीं दिल की धड़कन
ये न कहने लगी कोई बिरहन
मूँह छुपाकर साँवरिया ने मारा
देवता तुम हो मेरा सहारा

रफ़ि, मुबरक & चोरुस:
देवता तुम हो मेरा सहारा
मैं ने थामा है दामन तुम्हारा

मेरे नैनों को तुम ऐसे पाये
दो घड़ी मुझ को निंदिया न आये
मेरी आँखों से आँखों लड़ाये
डूबता है सवेरे का तारा
देवता तुम हो मेर सहारा...

रफ़ि, मुबरक & चोरुस:
देवता तुम हो मेरा सहारा
मैं ने थामा है दामन तुम्हारा

रफ़ि:
रैन भरी है गेहरा अँधेरा
हाथ ले लो तुम हाथों में मेरा
(सो गये मंदिरों के पुजारी
गूँजती है मुरलिया तुम्हारी )-२
आत्मा झूमती है हमारी

मुबरक:
दिल खिंचा जा रहा है हमारा
देवता तुम हो मेरा सहारा

रफ़ि, मुबरक & चोरुस:
(देवता तुम हो मेरा सहारा
मैं ने थामा है दामन तुम्हारा )-२

मुबरक:
छोड़ कर मैन न भगवान को जाऊँ
रात भर यूँ ही जागूँ जगाऊँ
गेएत गा गा के रोऊँ रुलाऊँ
ये वचन लूँ के मैं हूँ तुम्हारा-२

रफ़ि: मैं हूँ तुम्हारा

मुबरक: ये वचन लूँ के मैं हूँ तुम्हारा

रफ़ि: मैं हूँ तुम्हारा

मुबरक: ये वचन लूँ के मैं हूँ तुम्हारा

रफ़ि: मैं हूँ तुम्हारा