याद न जाए बीते दिनों की - The Indic Lyrics Database

याद न जाए बीते दिनों की

गीतकार - शैलेन्द्र | गायक - मोहम्मद रफी | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - Nil | वर्ष - Nil

View in Roman

याद न जाए बीते दिनों की
जा के ना आएँ जो दिन
दिल क्यों बुलाए, उन्हें दिल क्यों बुलाए
दिन जो पखेरू होते, पिंजरें में मैं रख लेता
पालता उनको जतन से, मोती के दाने देता
सीने से रहता लगाए
तसवीर उनकी छुपा के, रख दूँ जहाँ जी चाहे
मन में बसी ये मूरत लेकिन मिटी ना मिटाए
कहने को हैं वो पराए