इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र कहो ये प्यार नहीं तो क्या है - The Indic Lyrics Database

इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र कहो ये प्यार नहीं तो क्या है

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - सुरैया | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - अमर कहानी | वर्ष - 1949

View in Roman

( इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र
इक तेरी नज़र इक मेरी नज़र
यूँ लड़ गई आपस में
यूँ लड़ गई आपस में
इक तेरा दिल इक मेरा दिल
फिर दोनों रहे न बस में
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है ) -२कुछ तुमने कहा कुछ हमने कहा
कुछ दिल से दिल की बात हुई
मालूम हुआ न दोनों को
कब दिन निकला कब रात हुई
आँखों ही आँखों में हमने
कुछ खा लीं ऐसी क़समें
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या हैइक तेरी नज़र इक मेरी नज़र -२
यूँ लड़ गई आपस में -२
इक तेरा दिल इक मेरा दिल
फिर दोनों रहे न बस में
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या हैकुछ कह भी गये कुछ कह न सके
कुछ कहने का अरमान भी है
हम उस मंज़िल पे आ निकले
जो मुश्किल भी आसान भी है
इस दुनिया में देखीं हमने
दुनिया से निराली रसमेंकहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या हैइक तेरी नज़र इक मेरी नज़र -२
यूँ लड़ गई आपस में -२
इक तेरा दिल इक मेरा दिल
फिर दोनों रहे न बस में
कहो ये प्यार नहीं तो क्या
कहो ये प्यार नहीं तो क्या है