दुआ देने वालो हमन दो दुआएं - The Indic Lyrics Database

दुआ देने वालो हमन दो दुआएं

गीतकार - पी एल संतोषी | गायक - कोरस, सी रामचंद्र, ललिता देवूलकर | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - सिपहिया | वर्ष - 1949

View in Roman

ल : दुआ देने वालो, हमें दो दुआएं
चि : कभी मिलके दो दिल
कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें
दो : कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें -२
ल : दुआ देने वालोनई राह चलना हमें ज़िंदगी की -२
मंज़िल पे है जिसकी दुनिया ख़ुशी की
चि : चलें आंधियाँ
चलें आंधियाँ और घिरें ग़म के बादल
घिरें ग़म के बादल
कदम इश्क़ के
कदम इश्क़ के डगमगाने न पायें
दो : कदम इश्क़ के डगमगाने न पायें
कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें
ल : दुआ देने वालो( अपने संवरिया सनम साजना को
राजा रसीले को प्यारे पिया को ) -२
लाखों तरह से है हमने पुकारा
लाखों तरह से
लाखों तरह से है हमने पुकारा
है हमने पुकारा
देखो न हमको
देखो न हमको कहीं भूल जायें
दो : हाँ देखो न हमको कहीं भूल जायें
कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें
ल : दुआ देने वालो, हमें दो दुआएं
कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें
हमें दो दुआएं
बिछड़ने न पायें
दुआ देने वालो, हमें दो दुआएं
कभी मिलके दो दिल बिछड़ने न पायें
दुआ देने वालो
फिर बिछड़ने न पायें