किसी रोज़ तुमसे मुलाकात होगी मेरी महबुबा - The Indic Lyrics Database

किसी रोज़ तुमसे मुलाकात होगी मेरी महबुबा

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - कुमार शानू, अलका याज्ञनिक | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - परदेस | वर्ष - 1997

View in Roman

किसी रोज़ तुम से मुलाकात होगी
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी
मगर कब ना जाने ये बरसात होगी
मेरा दिल है प्यासा मेरा दिल अकेला
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी तक़दीर है तू मचल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी महबूबाO bloody, o blooda o blooduu what to do?
O bloody, o blooda o blooduu We love you.नहीं याद कब से मगर मैं हूँ जब से
मेरे दिल में तेरी मुहब्बत है तब से
मैं शायर हूं तेरा तू मेरी गज़ल है
बड़ी बेकरारी मुझे आजकल है
ज़रा तस्वीर से तू ...भला कौन है वो हमें भी बताओ
ये तस्वीर उसकी हमें भी दिखाओ
ये किस्से सभी को सुनाते नहीं है
मगर दोस्तों से छुपाते नहीं है
तेरे दर्द-ए-दिल की दवा हम करेंगे
ना कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे
तड़प कर आएगी वो तुझे मिल जाएगी वो तेरी महबूबा
किसी रोज़ अपनी मुलाकात होगी
ज़रा तस्वीर से तू ...