दिल तेरा है दिवाना कान के नीचे बजा डालुंगा - The Indic Lyrics Database

दिल तेरा है दिवाना कान के नीचे बजा डालुंगा

गीतकार - फरहादी | गायक - विनोद राठौड़, अनुराधा श्रीराम | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - चोर मचाए शोर | वर्ष - 2002

View in Roman

दिल तेरा है दीवाना तू मेरी है दीवानी
मैं आशिक़ हूँ मस्ताना दुनिया से तू बेगानी
हाँ अपनी मोहब्बत में आए कोई
बीच में हर पल सताए कोई
कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगाहे loveका ये पहला कदम है
संग तेरे जीना सौ सौ जनम है
दीवारें हज़ारों सनम हैं
मैं तेरी हूँ तू मेरा फिर क्या ग़म है
कबाब में हड्डी बन जाए कोई
लाल रंग का signalदिखाए कोई
कान के नीचे ...इश्क़ के आलम में क्या होता है
बस प्यार में ये दिल जागे न सोता है
अरे घूर के जो देखे तेरी जानां को
वो आज क्या उम्र भर रोता है
फूलों में काँटा आए कोई
heroको झाँसा दे जाए कोई
कान के नीचे ...