धक धक मेरा दिल् धड़के - The Indic Lyrics Database

धक धक मेरा दिल् धड़के

गीतकार - सुखविंदर सिंह | गायक - सुखविंदर सिंह | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - ख़ूबसूरत | वर्ष - 1999

View in Roman

धक धक मेरा दिल धड़के
तेरे कदमों में आ गया भूचाल कुड़िये
मैं गश खा के हो गया बेहाल कुड़िये
गोरी गोरे गोरे तेरे अंग से लिपट गई
देखो जी देखो जी तेरे अंग से लिपट गई
सतरंगी चुनरी कमाल कुड़िये
मैं गश खा के ...लड़की है या मिश्री की डली
सावन की रुत फूलों की कली
अंखियों में है तेरे गजब की लाली
पा कर के हो गया निहाल कुड़िये
मैं गश खा के ...तौबा तौबा तेरे हुस्न की जादूगरी तौबा
रब ने बनाया तुझे फ़ुरसत में
तेरा एक एक अंग है कमाल कुड़िये
मैं गश खा के ...तेरा हाथ पकड़ कर मैं दौड़ी
तुझे पी जाऊं चोरी चोरी
तेरी ज़ुल्फ़ों में है मस्त घटा
ओए गोरे गोरे हाथों रुमाल कुड़िये
मैं गश खा के ...