आई है दिवाली लगे सजना मेरा आज पगलाया है - The Indic Lyrics Database

आई है दिवाली लगे सजना मेरा आज पगलाया है

गीतकार - सुधाकर शर्मा | गायक - कुमार शानू, अलका याज्ञनिक, उदित नारायण, शान, स्नेहा पंत, केतकी दवे | संगीत - हिमेश रेशमिया | फ़िल्म - आमदनी अठानी खर्चा रुपैया | वर्ष - 2001

View in Roman

अर र र र रं
ओ मेरे साजना फटकड़ा फूटने वाला है दे ताड़ी
आई है दीवाली सुनो जी घरवाली
तेरे कंगने ने दिल धड़काया है
लगे सजना मेरा आज पगलाया है हो
तेरे कंगने ने ...अरररररर सजना पगलाया हैतेरा सिंगार लाया बहार
आया रे आया तुझ पे हम को प्यार
मर्दों का क्या बेदर्दों का क्या
जानों तुम क्या होता है प्यार
क्यूँ भला हम करें तुम पे ऐतबार
बोले होंठों की लाली
डोले कानों की बाली
तेरी चुनरी ने जलवा दिखाया रे
लगे सजना मेरा ...चारों तरफ़ दिये जल रहे
देखो जी देखो ये क्या कह रहे
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना
हम जानते हैं ये किस्सा पुराना
ना करो दिल्लगी छोड़ो सताना
तू ये माने ना माने हम हैं तेरे दीवाने
देखो मोहब्बत का मौसम आया हैयारों मेरी मानो मियां बीवी के रिश्तों को जानों
हो प्यारों ओ मेरे प्यारों
क्या है जीवन तुम ये पहचानों
छोड़ो छोड़ो छोड़ो तकरार
कर लो कर लो लर लो प्यार
हो चाहे नखरेवाली घरवाली है घरवाली
सारा संसार इस में समाया है
लगे सजना मेरा ...