अए दिल अए दिल - The Indic Lyrics Database

अए दिल अए दिल

गीतकार - कामिल रशीद | गायक - हेमंत / हेमंत, शमशाद | संगीत - नरेश भट्टाचार्य | फ़िल्म - शोले | वर्ष - 1953

View in Roman

अए दिल अए दिल
तू कहीं ले चल ले चल

अए दिल तू कहीं ले चल ले चल ले चल
उस देश जहाँ धरती
आकाश से मिलती हो
एक ख्वाब की दुनिया हो
एक रूप की बस्ती हो
वो बस्ती जो शायर ने
सपनों मे बनाई हो
अए दिल तु वही ले चल-2

मासूम कली जिनकी
खिलने को तरसती हैं
उठती हैं घटा दिल से
आँखों से बरसती हैं
ये दुःख भरी दुनिया हैं
ये दर्द की बस्ती हैं
इस दर्द की बस्ती से
हाँ और कहीं ले चल ले चल ले चल

क्या जी करें कोई
क्या मौत है जीने में
क्या दिल की तमन्नायें
घुट जाती हैं सीने में
रोते है यहाँ अरमाँ
सावन की महीने में
सवान की घटाओं से-3
हाँ और कहीं ले चल ले चल ले चल$