दिल मेरा तोड़ा - The Indic Lyrics Database

दिल मेरा तोड़ा

गीतकार - नाजिम पानीपति | गायक - लता | संगीत - गुलाम हैदर | फ़िल्म - मजबूर | वर्ष - 1948

View in Roman

दिल्ली से आया भाई टिंगू

दिल्ली से आया भाई टिंगू

टिंगू का भाई चिंगू

और उस्का भाई शिंगू शिंगू

दिल्ली से आया भाई टिंगू

टिंगू था जरा पतला पतला

चिंगू था जरा छोटा छोटा

शिंगू था जरा मोटा मोटा

तीनों थे पक्के यार , यार पक्के यार

हो बेदर्दी और लोहा?

मारे है डींग डींग डींगू

दिल्ली से आया भाई टिंगू

तीनों निकले माल road पर

मटक मटक कर चलते थे

आहाहा ओहोहो रामा पाँव पटक कर चलते थे

ओहोहो आहाहा रामा पाँव पटक कर चलते थे

मटक मटक कर मटक कर पाँव पटक कर मटक कर

हाथों में डाले हाथ

फिरते थे साथ साथ

गाते थे ये एक बात

हिन्दोस्ताँ हमारा है ये

सब दुनिया से न्यारा है

हिंदु मुसलिम सिख इसायी

सब की आँख का तारा है

दिल्ली से आया भाई टिंगू