आ देखें जरा किसामें कितना है दम - The Indic Lyrics Database

आ देखें जरा किसामें कितना है दम

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - कोरस, आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - रॉकी | वर्ष - 1981

View in Roman

को: शा ला -८कि: आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम
जम के रखना कदम मेरे साथिया
आ देखें ज़रा
आ: बल बल ...
कि: किसमें कितना है दम
आ: बल बल
कि: जम के रखना कदम
आ: बल बल ...
कि: मेरे साथिया
को: शा ला -४आर डी:आ देखें ज़रा
किसमें कितना है दम
जम के रखना कदम
मेरे साथियाआ: आ देखें ज़रा
को: बल बल ...
किसमें कितना है दम
को: बल बल ...
जम के रखना कदम
को: बल बल ...
मेरे साथियाकि: आगे निकल आये हम वो पीछे रह गये
आ: आगे निकल आये हम वो पीछे रह गये
आर डी:ऊपर चले आये हम वो नीछे रह गये
आ: ऊपर चले आये हम वो नीछे रह गये
दो: वो हमसे हारेंगे हम बाज़ी मारेंगे
हम उनसे क्या हैं कम, नाचेंगे ऐसे हम
नाचेंगे ऐसे हम नाचेंगे वो क्याकि: आ देखें ज़रा
किसमें कितना है दम
जम के रखना कदम
मेरे साथिया
आ: आ देखें ज़रा
किसमें कितना है दम
जम के रखना कदम
मेरे साथियाको: शिवप्पा शिवप्पाको: one two three four five six seven eight
nine ten eleven twelve thirteen fourteen fifteen sixteenकि: हो हो हो -३
को: चा चा चा
आ: शा ला
आर डी:शिवप्पा
आ: शा ला
को: शिवप्पा
आ: शिवप्पा
को: शिवप्पा
आ: शिवप्पा
को: शिवप्पाआर डी:सारे शहर में हमीं हैं हमसा कौन है
आ: सारे शहर में हमीं हैं हमसा कौन है
कि: देखो इधर हम यहीं हैं हमसा कौन है
आ: देखो इधर हम यहीं हैं हमसा कौन है
दो: देखेंगे देखा है जादू क्या है
यारों से जलने का काँटों पे चलने का
काँटों पे चलने का क्या है फ़ायदाआ: आ देखें ज़रा
किसमें कितना है दम
जम के रखना कदम
मेरे साथिया
दो: आ देखें ज़रा
किसमें कितना है दम
जम के रखना कदम
मेरे साथिया