दिल सम्भाले सम्भलता नहीं आज तो - The Indic Lyrics Database

दिल सम्भाले सम्भलता नहीं आज तो

गीतकार - गुलशन बावरा | गायक - लता मंगेशकर, मुकेश | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - राज़ | वर्ष - 1967

View in Roman

मु : दिल स.म्भाले स.म्भलता नहीं आज तो
पास आने की दे दो इजाज़त हमें
ल : देखिए ये हसीं शाम ढलने को है
अब तो जाने की दे दो इजाज़त हमें -२
देखिए ये हसीं ...मु : कैसे कह दें कि जाओ इन आँखों से अब
तुमको जाते हुए देखा जाता नहीं
ल : हम भी मजबूर हैं वरना जाने का तो
ये ख़्याल अपने दिल में भी आता नहीं
मु : झील सी अपनी आँखों में पहले ज़रा
डूब जाने की दे दो इजाज़त हमें
ल : अब तो जाने की दे दो इजाज़त हमें
देखिए ये हसीं ...डाल दी तुमने आँखों में आँखें अगर
जाने फिर कब सनम आएँ हम होश में
मु : ज़िन्दगी भर हमें साथ रहना है अब
हम रहेंगे मोहब्बत के आग़ोश में
ल : क्या बताएँ हमें डर ज़माने का है
इस ज़माने की ले दो इजाज़त हमें
पास आने की दे दो ...