बचपन हर गम से बेगाना होता हैं - The Indic Lyrics Database

बचपन हर गम से बेगाना होता हैं

गीतकार - रवींद्र जैन | गायक - किशोर कुमार | संगीत - रवींद्र जैन | फ़िल्म - गीत गाता चल | वर्ष - 1975

View in Roman

बचपन हर ग़म से बेगाना ( होता है ) -२
बचपन हर ग़म ...कोई फ़िक़्र न चिन्ता मस्ती का आलम
जीवन खेल सा लगता है
सुख मिलते हैं राहों में फिर के
घर तो जेल सा लगता है
हो इसी उमर में ख़ुशियों का ख़ज़ाना होता है
बचपन हर ग़म ...हम ढूँढते हैं जीवन भर वो ख़ुशियाँ
बचपन में जो पाते हैं
वो हँसते हुए दिन गाती वो रातें
लौट कर फिर नहीं आते हैं
हो यादों के साए में वक़्त बिताना होता है
बचपन हर ग़म ...