क़ुसूर आपका, हुज़ूर आपका - The Indic Lyrics Database

क़ुसूर आपका, हुज़ूर आपका

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - किशोर | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - बहार | वर्ष - 1951

View in Roman

(क़ुसूर आपका, हुज़ूर आपका
मेरा नाम लीजिये न मेरे बाप का)
लेफ़्ट राइट्! लेफ़्ट राइट्! राइट टर्न्
लेफ़्ट राइट्! लेफ़्ट राइट्! अबाउट टर्न्
ग़ुस्से को छोड़िये, धीरे-धीरे बोलिये
मेरी सरकार ज़रा आँखों को खोलिये
फ़ैशन को भूलके, आओ ज़रा होश में
धोखे में आओ न जवानी के जोश में
फ़ायदा है क्या झूठी टीप-टाप का
मेरा नाम लीजिये न मेरे बाप का
क़ुसूर आपका
अहा अहा, है है है ओहो ओहो ही ही
कोई बात कीजिये तो पहले तोलके
चलिये ना चाल ऐसे डोल-डोलके
हुस्न का हुज़ूर को बड़ा मान है
हुस्न चार रोज़ का मेहमान है
कहाँ जाएगा ग़ुरूर आपका
मेरा नाम लीजिये न मेरे बाप का
क़ुसूर आपका
लेफ़्ट राइट्! लेफ़्ट राइट्! अबाउट टर्न्
Shamshad version
(क़ुसूर आपका, हुज़ूर आपका
मेरा नाम लीजिये न मेरे बाप का)
लेफ़्ट राइट्! लेफ़्ट राइट्! राइट लेफ़्ट टर्न्
लेफ़्ट राइट्! लेफ़्ट राइट्! अबाउट टर्न्
मर्द होके छोकरी से मात खा गए
कहिये कैसे धोखे में जनाब आ गए
ठीक पहले अपना मिज़ाज कीजिये
हस्पताल जाइये इलाज कीजिये
दिमाग़ चल गया है
दिमाग़ चल गया है ज़ुरूर आपका
मेरा नाम लीजिये न मेरे बाप का
क़ुसूर आपका
अहा हा हा हा, अरीँ ररीँ रीँ,
वावव वा व्वा, हूँ ऊँ ओँ
पसीना तो पौँछिये कपड़ों को झाड़िये
फटी-फटी आँखों से हमको न ताड़िये
माना हुज़ूर की मैं कनीज़ हूँ
आप कोई चीज़ हैं तो मैं भी कोई चीज़ हूँ
मिज़ाज कहो कैसा
मिज़ाज कहो कैसा है हुज़ूर आपका
मेरा नाम लीजिये न मेरे बाप का
क़ुसूर आपका
लेफ़्ट राइट्! लेफ़्ट राइट्! अबाउट टर्न्