वो जो मिलते थे कभी हम से दीवानों की तरह - The Indic Lyrics Database

वो जो मिलते थे कभी हम से दीवानों की तरह

गीतकार - मजरूह सुलतानपुरी | गायक - जगजीत सिंह | संगीत - जगजीत सिंह | फ़िल्म - Nil | वर्ष - 1997

View in Roman

वो जो मिलते थे कभी हमसे दीवानों की तरह
आज यूँ मिलते हैं जैसे कभी पहचान न थी
देखते भी हैं तो यूँ मेरी निगाहों में कभी
अजनबी जैसे मिला करते हैं राहों में कभी
इस कदर उनकी नज़र, हमसे तो अन्जान न थी
एक दिन था कभी यूँ ही जो मचल जाते थे
खेलते थे मेरी ज़ुल्फ़ों से बहल जाते थे
वो परेशान थे, मेरी जुल्फ परेशान न थी
वो मोहब्बत वो शरारत मुझे याद आती है
दिल में एक प्यार का तूफान उठा जाती है
थी मगर ऐसी तो उलझन में मेरी जान न थी