बाबुल का ये घर गोरी - The Indic Lyrics Database

बाबुल का ये घर गोरी

गीतकार - अंजान | गायक - अलका याज्ञनिक, किशोर कुमार | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - दाता | वर्ष - 1989

View in Roman

साथी:
बाबुल का ये घर गोरी
बस कुछ दिन का ठिकाना है
दुल्हन बनके तुझे
पिया घर जाना हैदुल्हन: बापू तेरे आँगन की
मैं तो खिलती कली हूँ
इस आँगन को छोड़ क्यों
किसी और का घर सजाना हैपिता: बेटी बाबुल के घर में
किसी और की अमानत है
दस्तूर ये दुनिया का
हम सब को निभाना हैसाथी: दस्तूर ये दुनिया का
हम सब को निभाना हैदुल्हन: मैया तेरे आँचल की
मैं तो एक गुड़िया हूँ
फिर क्यों इस आँचल को छोड़
तेरा घर भी बेगाना है
(Mother in tears and unable to speak anything)
(this is the most emotional verse I think)
भाई: माँ के दिल पे क्या गुज़रे
बहना तू ये मत पूछ
कलेजे के टुकड़े को
रो रो कर भुलाना हैदुल्हन: भैया तेरे बाग़ की
मैं कैसी चिड़िया रे
रात भर का बसेरा है
सुबह उड़ जाना हैभाई: बहना तेरे बचपन की
यादें हम सब को सतायेंगी
फिर भी तेरी डोली को
काँधा तो लगाना है