ज़मीन से हमें आसमान पर बिथा के गिरा तो ना डोगे - The Indic Lyrics Database

ज़मीन से हमें आसमान पर बिथा के गिरा तो ना डोगे

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - अदालत | वर्ष - 1958

View in Roman

दो : आ आ आआ : ज़मीं से हमें आसमाँ पर
बिठा के गिरा तो न दोगे
र : अगर हम ये पूछें के दिल में
बसा के भुला तो न दोगे
आ : ज़मीं से हमें ...
र : अगर हम ये पूछें ...आ : ( ऐ रात इस वक़्त आँचल में तेरे
जितने भी हैं ये सितारे ) -२
र : जो दे दे तू मुझको तो फिर मैं लूटा दूँ
किसी की नज़र पे ये सारे
आ : आ
कहो के ये रंगीन सपने
सजा के मिटा तो न दोगे
र : अगर हम ये पूछें ...आ : ( तुम्हारे सहारे निकल तो पड़े हैं
है मंज़िल कहाँ दिल न जाने ) -२
र : जो तुम साथ दोगे तो आएगी एक दिन
मंज़िल गले से लगाने
आ : आ
इतना तो दिल को यक़ीं है
हमें तुम दग़ा तो न दोगे
र : अगर हम ये पूछें ...दो: आहा-हा हाहा-हा हाहा-हा
ल-ला-ला ल-ला-ला ल-ला-ला
म्-ह्म् ह्म्-ह्म्-ह्म् ह्म्-ह्म्-ह्म्
आहा-हा हाहा-हा हाहा-हा