फुलों का सपना देखने वालो - The Indic Lyrics Database

फुलों का सपना देखने वालो

गीतकार - प्रदीप | गायक - शमशाद बेगम, मन्ना दे | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - गर्ल्स स्कूल | वर्ष - 1949

View in Roman

फूलों का सपना देखने वालो
काटों पे चलना सीख लो, अजी ओ
अपने हाथों अपनी क़िस्मत
खुद बदलना सीख लो
हाये रे, फूलों का सपना ...बड़े अटपटे जगत के रस्ते
चले चलो रे भई रोते हसते
यहाँ भूल-भूलैया कहीं कहीं
हैं ताल-तलैया कहीं कहीं
धोखे का जाल है हर तरफ़
ज़रा बचके निकलना सीख लो
हाये रे, फूलों का सपना ...मत आने दो आँख में पानी
कमजोरी की है येह निशानी
बादल की कड़क से मत डरो
बिजली की तड़क से मत डरो
तुम तूफ़ानों के बीच भी
बेधड़क टेहलना सीख लो
ठोकर पे ठोकर लगें, मगर
तुम फिर भी सँभलना सीख लो
हाये रे, फूलों का सपना ...