हुए मजबूर हम किसी के दिल में रहना था - The Indic Lyrics Database

हुए मजबूर हम किसी के दिल में रहना था

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - लता मंगेशकर, शमशाद बेगम | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - बाबुल | वर्ष - 1950

View in Roman

श : हुवे मजबूर हम और दिल मोहब्बत करके पछताया
ख़ुशी को लूटकर मेरी बताओ तुमने क्या पायाकिसी के दिल में रहना था -२
तो मेरे दिल में क्यों आए
बसाई थी कोई महफ़िल -२
तो इस महफ़िल में क्यों आए
किसी के दिल में ...ल : मेरा दिल ले के मेरे प्यार को ठुकरा दिया तुमने
सहारा देके आँखें फेर लीं ये क्या किया तुमने
किसी के दिल में ...श : ख़बर क्या थी के अरमानों पे तुम बिजली गिरा दोगे
मेरी हँसती हुई आँखों को रोना भी तुम सिखा दोगे
किसी के दिल में ...ल : तुम्हारे गीत मैं गाती थी हरदम हो के दीवानी
मेरे दिल की मगर आवाज़ तुमने ना पहचानी
किसी के दिल में ...
श : बसाई थी कोई ...