मेरे गीतों में मेरी कहानीयाँ हैं - The Indic Lyrics Database

मेरे गीतों में मेरी कहानीयाँ हैं

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - अमित कुमार | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - तेरी कसम | वर्ष - 1982

View in Roman

मेरे गीतों में मेरी कहानियाँ हैं
कलियों का बचपन है, फूलों की जवानियाँ हैं
रुत पे बहार है, दिल बेकरार है, कुछ इंतजार सा है
कहते हैं सारे, हो ना हो प्यारे, ये हाल प्यार का है
ये मोहब्बत की पहली निशानियाँ हैं
ऐ दिल दीवाने, दुनिया क्या जाने, क्यो गीत गाता हूँ मैं
गीतों के बहाने, दिल के फसाने, उसको सुनाता हूँ मैं
जिसकी मुझपे बड़ी मेहरबानियाँ हैं
दिलकश कमाल सी, नाज़ूक ख़याल सी, डाली गुलाब की है
लड़की है लेकिन लगता है वो एक बोतल शराब की है
उसकी अँखियाँ बड़ी मस्तानियाँ हैं