जब कोई बात बिगड़ जाए जब कोई मुश्किल पड़ जाए - The Indic Lyrics Database

जब कोई बात बिगड़ जाए जब कोई मुश्किल पड़ जाए

गीतकार - इंदीवर, पयामी | गायक - कुमार शानू, साधना सरगम | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - जुर्म | वर्ष - 1990

View in Roman

सानू : जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवाज़
जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए
ना कोई है, ना कोई था, ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवाज़सानू : (हो चाँदनी जब तक रात, देता है हर कोई साथ
तुम मगर अन्धेरों में, ना छोड़ना मेरा हाथ )-२
जब कोई बात बिगड़ जाए ...
ना कोई है, ना कोई था ...साधना : (वफ़ादारी की वो रस्में, निभाएँगे हम तो कसमें
एक भी साँस ज़िन्दगी की, जब तक हो अपने बस में )-२
जब कोई बात बिगड़ जाए ...
शानू : ना कोई है, ना कोई था ...सानू : दिल को मेरे हुआ यकीं, हम पहले भी मिले कहीं
सिलसिला ये सदियों का, कोई आज की बात नहीं
साधना: दिल को मेरे हुआ यकीं, हम पहले भी मिले कहीं,
सिलसिला ये सदियों का, कोई आज की बात नहीं
दोनो: जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवाज़,
ना कोई है, ना कोई था, ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवाज़-२