नक्श फ़रियादी है किसकी शोख़ी-ए-तहरीर का - The Indic Lyrics Database

नक्श फ़रियादी है किसकी शोख़ी-ए-तहरीर का

गीतकार - ग़ालिब | गायक - तलत | संगीत - तलत | फ़िल्म - (गैर फिल्म) | वर्ष - 1958

View in Roman मू-ए-आतिश दीदा है हलक़ा मेरी ज़ंजीर का'>

नक्श फ़रियादी है किसकी शोख़ी-ए-तहरीर का
क़ाग़ज़ी है पैराहन हर पैकर-ए-तसवीर का
कावे-कावे सख़्त-जानी हाय तनहाई न पूछ
सुबह करना शाम का लाना है जू-ए-शीर का
जज़्ब-ए-बे-इख़्तियार-ए-शौक़ देखा चाहिये
कि नये शम्शीर से बाहर है दम शम्शीर का
बस के हूँ 'ग़ालिब्' असीरी में भी आतिश ज़ेर-पा
मू-ए-आतिश दीदा है हलक़ा मेरी ज़ंजीर का