वक्त से पहले किस्मत से ज़्यादा - The Indic Lyrics Database

वक्त से पहले किस्मत से ज़्यादा

गीतकार - निदा फ़ाज़ली | गायक - किशोर कुमार | संगीत - गुलाम हैदर | फ़िल्म - शहीद | वर्ष - 1948

View in Roman

वक्त से पहले किस्मत से ज़्यादा
किसी को मिला है न किसी को मिलेगा
प्यार से सारा गुलशन महके
नफ़रत से कोई गुल न खिलेगा
ग़म को हमने गीत बनाकर
इस दुनिया का दिल बहलाया
हँसते हँसाते जाने कैसे
इन गीतों में तुमको पाया
हम हैं सबके कोई न अपना
इक दिन कोई अपना मिलेगा
नैन मिले और चैन गँवाया
बात पुरानी फिर भी नयी है
तेरी नज़र ने मेरी नज़र से
बिन बोले इक बात कही है
देख के मुझको यूँ ना लज़ाओ
दिल पे फिर काबू ना रहेगा