हौसला आशिक को चाहिये दिल लगाने के लिए - The Indic Lyrics Database

हौसला आशिक को चाहिये दिल लगाने के लिए

गीतकार - ज़िया सरहदी | गायक - अकबर खान दुर्रानी पेशावरी? | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - पोस्ट मैन/अभिलाषा | वर्ष - 1938

View in Roman

हौसला आशिक़ को चाहिये दिल लगाने के लिये
क्यूँकि ये माशूक़ होते हैं सताने के लियेरहम कर दिल में ज़रा इन्साफ़ लाने के लिये -२
हम फ़क़त ते
हम फ़क़त तेरे लिये और तू ज़माने के लियेकोशिशें करते हो क्यूँ मेरे मिटाने के लिये -२
फिर मिलेंगे
फिर मिलेंगे कब तुम्हें ये नाज़ उठाने के लियेवो उधर ख़ंजर-ब-कफ़ हैं आज़माने के लिये -२
हम इधर हैं
हम इधर हैं शौक़ में गरदन कटाने के लिये
कटाने के लिये
हौसला आशिक़