प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले - The Indic Lyrics Database

प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - पॉकेटमार | वर्ष - 1956

View in Roman

प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले
भोले-भाले ओ राही मतवाले
मैं तो खेतों से होकर आई रे
मोती शबनम के चुनकर लाई रे
मेरा मुखड़ा फुहार मेरे नयन कटार
इक बार करेजवा पे खा ले
प्यासे नैनों की
मैं तो बरखा की अलबेली रानी
प्यासे दिल की ना जानूँ कहानी
चल बादल के पार लेके मन का सितार
कोई गीत ख़ुशी के गा ले
प्यासे नैनों की
मैं तो नदिया की इक लहरिया
मोरी सबसे निराली डगरिया
मैं हूँ जलतरंग मेरा गोरा है रंग
मेरे मुखड़े से नैना हटा ले
प्यासे नैनों की