की तूत गई तड़क कर के देखी हमाने बिइच बजरिया - The Indic Lyrics Database

की तूत गई तड़क कर के देखी हमाने बिइच बजरिया

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, सहगान, सपना अवस्थी | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - वजूद | वर्ष - 1998

View in Roman

हाय हाय हाय हाय
कि टूट गईदेखी हमने बीच बजरिया जुगनी जैसे कोई गुजरिया
अपने मन की बात सुनाए जुगनी नाचे जुगनी गाएसुनो दास्तां ये मेरी सुनो मेरी ये कहानी
कोई मेरा था दीवाना मैं भी जिसकी थी दीवानी
हाय कैसे थे इरादे जीने मरने के थे वादे
तोड़ी थीं दुनिया की रस्में खाई थीं उल्फ़त की कसमें
मैने खाई कसम थी सच्ची पर उसकी कसम थी कच्ची
कि टूट गई तड़क करके कि टूट गई ओएजब वो मिलने को आता था हां मेरे कैसे गुण गाता था हाँ
मुझको हूर परी कहता था हाँ मुझको देखता ही रहता था हाँ
कहता था जो भी हो जाए हम ना होंगे कभी पराए
चाहे सारी दुनिया रोके पर ये मिलन रहेगा होके
तेरे प्यार में वो जादू है के अब दिल में तू ही तू है
डाका डाला ना कोई चोरी मैने प्यार किया है गोरी
छोड़ूंगा ना बइयां तोरी पर ऐसी थी प्यार की डोरी
कि टूट गई ...जब थी मैं उसकी मनचाही हाँ मैं मंज़िल थी वो था राही हाँ
मैं धड़कन थी वो मेरा दिल हाँ मैं थी लहर वो मेरा साहिल हाँ
कैसे दिन थे कैसी रातें कैसी प्यारी थीं वो बातें
कैसी मौज में हम रहते थे कैसे खोए से रहते थे
कैसे रूठते और मनते थे कैसे झूठ मूठ बनते थे
आँखों में हैं वो तस्वीरें दिल पर चलती हैं शमशीरें
याद आती है वो दिलदारी पर झूठी थी उसकी यारी
कि टूट गई ...