सरफरोशी की तमन्ना अब हमरे दिल में है 23 मार्च 1931 शहीद - The Indic Lyrics Database

सरफरोशी की तमन्ना अब हमरे दिल में है 23 मार्च 1931 शहीद

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - अलका याज्ञनिक, उदित नारायण | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - ज़ुबैदा | वर्ष - 2000

View in Roman

सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
दिल में है
देखना है ज़ोर कितना
बाज़ू-इ-कातिल में है
देखना है ज़ोर कितना
बाज़ू-इ-कातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है

वक़्त आने पर बता
देंगे तुझे ए आसमान
वक़्त आने पर बता
देंगे तुझे ए आसमान
वक़्त आने पर बता
देंगे तुझे ए आसमान आसमान
हम अभी से क्या बताए
क्या हमारे दिल में है
हम अभी से क्या बताए
क्या हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है

खीचकर लाइ सभी को

क़त्ल होने की उम्मीद
खीचकर लाइ सभी को
क़त्ल होने की उम्मीद
खीचकर लाइ है सब को
क़त्ल होने की उम्मीद
क़त्ल होने की उम्मीद
आशिकों का आज जमघट
कुचा-इ-कातिल में है
आशिकों का आज जमघट
कुचा-इ-कातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
दिल में है
देखना है ज़ोर कितना
बाज़ू-इ-कातिल में है
देखना है ज़ोर कितना
बाज़ू-इ-कातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना
बाज़ू-इ-कातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है.