रब जैसा रूप तुम्हारा - The Indic Lyrics Database

रब जैसा रूप तुम्हारा

गीतकार - इन्दीवर | गायक - उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल | संगीत - अरुण पौडवाल | फ़िल्म - मीरा का मोहन | वर्ष - 1991

View in Roman

रब जैसा रूप तुम्हारा देता है दिल को सहारा
हो सूरज हो या तारा फूल हो या अंगारा
जिसमें रूप तुम्हारा वही मुझे प्यारा
रब जैसा रूप तुम्हारा ...प्यार में मेरे इतनी अगन है सूरज में भी न होगी
तेरी लगन ने तभी तो मुझको बना दिया तेरा जोगी
जैसे मोती जैसे तारा वैसे चमके अंग तुम्हारा
रब जैसा रूप तुम्हारा ...रब इसलिए हसीन नहीं फूलों से वो खिलते हैं
फूल हसीं है इसलिए तो होंठों से वो मिलते हैं
आँखें तेरी जीवन धारा
रब जैसा रूप तुम्हारा ...ज़ुल्फ़ों के बादल से मेरा जीवन सींचती है
सुरज न हो अम्बर में तो चाँद क्या चमकेगा
जो तू न हो तो हरदम मेरा दम न चल सकेगा
है सितार तेरे मन में बातों में रागिनी है
तेरे चेहरे की बदौलत दुनिया में चाँदनी है