दो दिन की बहार प्यारे दिल में बसा ले प्यार - The Indic Lyrics Database

दो दिन की बहार प्यारे दिल में बसा ले प्यार

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - लता मंगेशकर, सहगान | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - दुलारि | वर्ष - 1949

View in Roman

को : दो दिन की बहार प्यारे
दिल में बसा ले प्यार -२
दो दिन की बहार दो दिन की -२
ल : अहा अहा हा हा हाको : दो दिन की बहार प्यारे
दिल में बसा ले प्यार -२
दो दिन की बहार दो दिन की -२ल : दो दिन की बहार प्यारे
दो दिन की ये बहार
को : दो दिन की बहार दो दिन की
ल : दो दिन की बहार प्यारे
दो दिन की बहार
दिल में बसा ले प्यार बलमा
दिल में बसा ले प्यार
को : बसा ले प्यार बसा ले प्यार
ल :दिल में बसा ले प्यार बलमा
दिल में बसा ले प्यार
को : दो दिन की बहार प्यारे
दो दिन की बहारल : देखो ये रुत फिर ना आयेगी
दिल को ना तड़पायेगी
पायल की झंकार प्यारे
दो दिन की बहारभेद जिया के छैला -२
कैसे कहूँ
बाबू कैसे कहूँ
हाय ओ रसिया कैसे कहूँ
को : होय कैसे कहूँ
रे बाबू कैसे कहूँ
रे छैला कैसे कहूँल :मेरे होँठों पर जो गाना है
हर दिल का अफ़साना है
सुन लो ज़रा सरकार प्यारे
दो दिन की बहारगीत अनोखे गाऊँ -२
तेरे लिये
ओ साजन तेरे लिये
हाय ओ बालम तेरे लिये
को : होय तेरे लिये
रे बाबू तेरे लिये
रे छैला तेरे लियेल :मेरे संग-संग तू भी गाता जा
दिल का साज़ बजाता जा
देख ना कर इनकार प्यारे
दो दिन की बहार
को :दिल में बसा ले प्यार
बलमा दिल में बसा ले प्यार