चिट्टा वे - The Indic Lyrics Database

चिट्टा वे

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2016

Song link

View in Roman

देखो देखो….

देखो मैं हूँ आमने
और तुस्सी हो सामने
बुर्राह
है सब दिल लगे थमने

ज़िन्दगी चिल है या
जियो जियो स्पीड विच
आज़ादी लिपटी मज़ा है सारा वीड विच

चौड़े में रहो हाई
काहे की कोई रोक टोक
चूचा करे जो कोई
उसको दो ोथे ही थोक

चड्डी पहन के जाऊं
या फिर गाउन नंगा
तू होता है कौन चूजे
चल तेरी माँ डा कंगना

मैं जैसा भी हूँ
कूल कूल डूड चंगा
पंगा न लेना मुझसे
मैं उड़ता पतंगा

मेरी आन बाण शान
सुनामी मैं तूफ़ान
हर देश में हैवान
मुझे कहाँ मिले चैन

मेरा गाना जब भी बाजे
पुलिस ये चोर नाचे
मुझे ज्ञान न पिलाना
मैं हूँ अंतर्यामी
तुम हरी गुण गाओ
मैं पैदाइसी हरामी..बूह!

ो चिट्टा वे
काइयाँ नु है खुश कित्ता वे
है मिट्ठा वे
कुण्डी नशे वाली खोल के देख

उड़ता पंजाब!

फकीरा वे
एही तेरी सोहणी मीरा वे
फकीरा वे
बस नाच नाले खीच के देख

उड़ता पंजाब…

चिट्टा वे
जिसने वि ेह्णु लिट्टा वे
जित्ता वे
कुण्डी नशे वाली खोल के देख…

उड़ता पंजाब…

चिट्टा विदेशी है पर बोले अब पंजाबी है
पूरे पंजाब में बस इसकी नवाबी है
आग है शोला यह अंगारों का लिबास है
नाश नष में घुसा हुआ
हर दिल का यह ख़ास है
हर दिल का यह ख़ास है
हर दिल का यह ख़ास है

खेत खलिहानों से या चुंगी नाकों राहों से
यारी है इसको बन्दों के काले गुनाहों से
है वादियों में
मरघटों में यह..
रंग रैलियों में
आहटों में यह..
हदें और सरहदें साड़ी पार कर गया
पहले मज़ा और फिर मज़ार कर गया

मौत का व्यपार
है चिल्लेस की वार ार या तोह पार
छोरा छोरी हो या नार
मुण्डा कूदि मुटियार
इसका पहले बढे प्यार फिर चीनक और बुखार

उड़ता पंजाब…